चेन्नई में आया चक्रवात वरदा, 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं

बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ का बाहरी स्तर चेन्नई के तट से टकरा गया है। तेज हवा और तूफानी बारिश के चलते यहां कई पेड़ों के उखड़ने की खबर है साथ ही भारी नुकसान की भी खबर है। तूफान के तट से टकराने के बाद चेन्नई में 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं।
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आए मोदी के खिलाफ, सबसे बड़े फैसले से खींचेंगे कदम!
हालांकि तूफान आने से पहले इसका असर नजर आने लगा था। चक्रवात पहुंचने के पहले ही चेन्नई में 50-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं और बारिश शुरू हो चुकी थी।
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। चेन्नई और अन्य शहरों में तेजी हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है साथ ही समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं। सुरक्षा के मद्देनजर चेन्नई जाने वाी सभी उडा़ने रद्द कर दी गई हैं।
राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना की 7 कॉलम्स को स्टैंड बाय पर रखा गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पन्नेरीसेल्वम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत और बचाव कार्य की तैयारियों की जानकारी ली है।
ज्यादा प्रभावति होने वाले इलाकों से अब तक हजारों लोगों को निकाला जा चुका है। नेल्लोर से जहां 9 हजार से ज्यादा लोग निकाल लिए गए हैं वहीं चेन्नई और दूसरे जिलों से 5 हजार के लगभग लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है।
नेवी दो शिप्स को भी इलाके के उत्तर में खड़े हैं उन्हें नुकसान की आशंका के चलते उन पर ध्यान दिया जा रहा है वहीं परमाणु संयंत्र की सुरक्षा पर भी नजर है।
तूफान को लेकर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं।
तैयारियों को लेकर एनडीआरएफ के डीजी आरके पंचानंदा ने बताया कि तमिलनाडु के लिए हमने 3 टीमें चेन्नई में, 2 कांचीपुरम में, 2 तिरुवेल्लुर में और एक टीम को पुडुचेरी में तैनात किया है। हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में भी टीमें तैनात कर दी गई हैं और राज्य सरकारों से संपर्क में हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग के डायरेक्टर एस बालाचंद्रन ने सुबह बताया कि वरदा चेन्नई से 180 किमी दूर था और तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह पश्चिम की तरफ आ रहा है और दोपहर तक चेन्नई से गुजर जाएगा। अगले 36 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, चेन्नई और तिरुवल्लुर के तटिय इलाकों में बारिश होगी।
डीआईजी एनडीआरएफ एसपी सल्वेन ने कहा कि तूफान के चलते दिन में तेजी बारिश और हवाएं चल सकती हैं लेकिन बाद में इनकी रफ्तार कम हो जाएगी। हमने आंध्र में 6 और तमिलनाडु में 8 टीमें तैनात की हैं।





