चूड़ी के लिए बेटे ने बेचा धान तो पिता ने काट दिया गला

चतरा के हंटरगंज प्रखंड के लेंजवा गांव में एक पिता ने रिश्ते को तार-तार करते हुए अपने जवान बेटे निर्मल भारती को टांगी से काटकर मार डाला। इस बेटे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी पत्नी के लिए एक बोरी धान बेचकर चूड़ी खरीद ली थी। इससे भी दर्दनाक यह कि पिता के गुस्से के शिकार हुए युवक की सालभर पहले ही शादी हुई थी। मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी रामजी भारती को हिरासत में ले लिया है। परिवार के लोगों ने बताया कि निर्मल भारती की पत्नी देवंती देवी के हाथ में चूड़ी नहीं देखकर निर्मल की मां कलावती देवी ने बेटे को बहू के लिए चूड़ी लाने को कहा था। 

मां ने कहा था धान बेचकर बहू के लिए चूड़ी ला दो

पैसा नहीं होने की बात पर कलावती ने अपने बेटे को घर में रखे धान में से एक बोरा धान बेचकर चूड़ी लाने की बात कही थी। मां के आदेश पर निर्मल ने धान बेचकर पत्नी के लिए चूड़ी लाया। जब देर रात निर्मल के पिता रामजी भारती घर पहुंचा और बहू के हाथ में चूड़ी देखते ही उसने पूछा कि पैसे कहां से आए। जब उसे धान बेचने की जानकारी मिली तो आग बबूला हो उठा। बिना इजाजत धान बेचने की बात से आक्रोशित पिता ने अपने बेटे को टांगी से काट डाला।

यह भी पढ़ें: वीडियो बनाते रहे लोग और एक्‍ट्रेस के साथ सरेआम होती रही छेड़छाड़

हत्या का एहसास होते ही सन्नाटे में आ गया पिता

घटना के बाद निर्मल की मां कलावती देवी के चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। उधर, मृतक की पत्नी देवंती देवी भी सदमे में चली गई है। वह बार-बार बेहोश हो रही है। उधर, आसपास के लोग उनके घर के बाहर जमा रहे। घटना के बाद हत्या का एहसास होते पिता खामोश होकर बेटे के शव के पास बैठा रहा। दूसरे दिन सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद हत्यारे पिता को हिरासत में ले लिया। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि वह टांगी की बेत से मारने जा रहा था। लेकिन गलती से टांगी की धार गर्दन में लग गयी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button