चुलबुली रूपसा ने जीता जीनत अमान, बिंदु और अरुणा ईरानी का दिल

हिंदी सिनेमा में अगर 70 और 80 के दशक की बात की जाए तो ये दशक हिंदी सिनेमा के लिए एक स्वर्णिम युग जैसा रहा। इन बरसों में हिंदी सिनेमा को आनंद, दीवार, शोले, हीरा पन्ना, हरे रामा हरे कृष्णा जैसी सफल फिल्में मिली और इसी दौरान अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना,जीनत अमान, और अरुणा ईरानी समेत कई सितारे इस दुनिया को हिंदी सिनेमा ने दिए। 70 के दशक की एक खास जोड़ी थी जीनत अमान और देव आनंद की जिसने पूरे हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया था। 

इन्हीं दिनों को इस वीकएंड पर याद कर रहा है, रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3, इस बार शो की खास मेहमान हैं 70 और 80 के दशक की मशहूर अदाकारा जीनत अमान, अरुणा ईरानी और बिंदु। 80 के दशक को समर्पित इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान 70 और 80 के दशक के हिट गाने बजाए गए और बाल कलाकारों ने इन गानों अपने नृत्य की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। 

और, जब बात सुपर डांसर चैप्टर 3 की हो रही हो तो छह साल की रूपसा बतबियाल का नाम खुद ब खुद ही सामने आ जाता है। रूपसा ने इस मौके पर फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के गाने ‘भोर भए पनघट पे’ पर शानदार डांस किया। 

रुपसा की तारीफ करते हुए जीनत अमान ने कहा, “लोग कहते हैं कि सुपर डांसर इतिहास बनाता है लेकिन मेरा मानना है कि सुपर डांसर भविष्य बनाता है।” गाना भोर भए पनघट पे की यादों को ताजा करते हुए जीनत ने बताया कि यह गाना एक गांव में शूट किया जाना था जहां मुझे नंगे पांव रेत और ऊबड़ खाबड़ रास्ते पर चलना था। राज कपूर ने इसके लिए गांव की सभी महिलाओं को बुलाया और उनसे रास्ते मे पड़े कंकड़ और कांटों को साफ कराया ताकि मैं उस रास्ते पर आसानी से चल सकूं।

इतना सुनने के बाद चुलबुली रूपसा कहां चुप बैठने वाली थी मौका मिलते ही रूपसा ने जीनत से उनके जिनी बेबी नाम के राज के बारे में पूछ लिया। इस पर जीनत ने बताया, “फिल्म हरे रामा,हरे कृष्णा में साथ काम करते वक्त देव आनंद जी ने मुझे यह नाम दिया। उस वक्त मेरे लिए जिनी बेबी कहलाना शान की बात थी।” देव आनंद और जीनत अमान ने 70 के दशक में एक साथ करीब आधा दर्जन फिल्मों में काम किया। उस समय की सबसे हिट जोड़ी में से एक देव-जीनत की जोड़ी ने हीरा पन्ना,  इश्क इश्क इश्क, प्रेम शास्त्र, वारंट और कलाबाज जैसी फिल्मों मे एक साथ काम किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button