चुनाव में हार गई पत्नी, वोटर्स को दिए पैसे वापस मांगने लगा पति! वीडियो वायरल

तेलंगाना में मतदाताओं से पैसा लौटाने की मांग करते एक शख्स का वीडियो सामने आया है. वीडियो में यह शख्स मतदाताओं से कथित रूप से अपना वह पैसा लौटाने की मांग करता दिख रहा है जिसे उसने हाल में संपन्न पंचायत चुनावों के दौरान अपनी पत्नी के पक्ष में वोट मांगने के लिए लोगों में वितरित किया था.पंचायत चुनावों में व्यक्ति की पत्नी हार गई है. जिले के अधिकारियों ने बताया कि सूर्यपेट जिले के जजीरेड्डीगुडेम गांव में लोगों से पैसा लौटाने की मांग करते व्यक्ति का यह कथित वीडियो सामने आने के बाद इस संबंध में जांच शुरू कर दी गयी है.
जिले के एक अधिकारी ने बताया, ‘हम लोग जांच कर रहे हैं… आज आरडीओ (राजस्व विभागीय अधिकारी) जांच के लिये जा रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि जांच में इस बात की तफ्तीश की जायेगी कि क्या चुनावा कानूनों का उल्लघंन हुआ है.
व्यक्ति की पहचान प्रभाकर के तौर पर हुई है और प्राप्त सूचना के अनुसार गांव में वार्ड सदस्य के पद पर खड़ी हुई उसकी पत्नी चुनाव हार गयी. राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरण में बुधवार को संपन्न हो गया. पहले एवं दूसरे चरण का चुनाव क्रमश: 21 जनवरी और 25 जनवरी को हुआ था.
4 फरवरी से देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी
वर्ष 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद यहां पहली बार पंचायत चुनाव हो रहे हैं. इन्हें तीन चरण में आयोजित किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि तीसरे चरण में 4,116 पंचायतों के लिये चुनाव होना था लेकिन 577 पंयाचतों में चुनाव निर्विरोध रहा वहीं कुछ कारणों से दस पंचायतों में चुनाव रद्द कर दिए गए. करीब 50,000 सुरक्षाकर्मियों को चुनाव के लिये तैनात किया गया था.