चीर बढ़ा कर द्रौपदी का बचाई थी उसने लाज़, कहाँ है कान्हा सुनकर बच्चियों की चीखती आवाज़….!!!

”उठी नज़रें जब वैदेही पर,
सर्वनाश हुआ उस अहंकारी का,
अब कौन राम शस्त्र उठाएंगे
देख हाल कलियुग की नारी का।”

मवई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक 12 साल की बच्ची को डरा-धमकाकर कई माह से दुष्कर्म कर रहा था। बच्ची के गर्भवती होने पर घरवालों को पता चला।

पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। जांच में पांच माह से अधिक का गर्भ होने की पुष्टि हुई है। 

सीओ रुदौली का कहना है कि बालिका व उसके परिवारीजनों ने जो उम्र बताई उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है, महिला अस्पताल से उम्र की जांच संबंधी रिपोर्ट गुरुवार को मिलेगी। आरोपी गांव का ही रहने वाला है और घरवालों का बेहद करीबी है। 

 

रुदौली के क्षेत्राधिकारी डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मवई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिग बालिका (12) को डरा-धमकाकर व घर में घुसकर उसके साथ कई महीने से दुष्कर्म कर रहा था। 

गर्भवती होने पर उसने परिवारीजनों को आप बीती बताई। मंगलवार को बालिका के पिता की तहरीर पर मवई थाने में पुलिस ने युवक चंद्रशेखर (22) के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 

बुधवार सुबह मवई थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव व उनकी टीम ने कुशहरी जंगल के पुल के समीप से आरोपी चंद्रशेखर को दबोच लिया।

सीओ के मुताबिक आरोपी चंद्रशेखर हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी करता था। उसका पीड़िता के परिवार के घर आना-जाना लगा रहता था। वह अभी कुछ दिन पहले ही गांव आया था। 

मेडिकल जांच में गर्भवती होने की पुष्टि: सीओ
सीओ रुदौली डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में हुई जांच में पांच महीने से ज्यादा के गर्भ होने की पुष्टि हुई है। उम्र की पुष्टि अन्य जांच के बाद गुरुवार को होगी। 

जांच के दौरान पीड़िता के परिवारीजन उम्र संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दे पाए हैं। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

12 वर्ष में गर्भवती की संभावना बेहद कम: डॉ. विनीता 
जिला महिला अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीता राय का कहना है कि 12 वर्ष की उम्र में अमूमन माहवारी शुरू हो जाती है लेकिन इतनी कम उम्र में गर्भधारण करने की संभावना कम होती है। 

मेरे संज्ञान में आज तक ऐसा केस नहीं आया है जिसमें 12 साल की लड़की प्रेगनेंट हुई है, फिर भी ये असंभव नहीं है। वास्तविक उम्र मेडिको लीगल में सामने आ जाएगी। 

आरोपी को मिले फांसी, बेटियां भी हों जागरूक
महिला सेना की अध्यक्ष भारती सिंह ने कहा कि बेटियों को जागरूक करने के लिए शासन-प्रशासन से लेकर हर तबका अभियान चला रहा है। अमर उजाला ने अपराजिता के तहत दर्जनों पुलिस पाठशालाएं आयोजित कराईं हैं। मामले में आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। परिचित लोगों की ओर से मासूमों के साथ यौन अपराध ज्यादा हो रहे हैं, ऐसे में बेटियों को इन भेड़ियों के खिलाफ पहले दिन ही विरोध करने से लेकर परिवारीजनों को बताने की हिम्मत दिखानी होगी।

Back to top button