चीफ खालसा दीवान को आदेश: 41 दिन में अमृतपान करें सदस्य, दाढ़ी को नहीं लगाएंगे कलर

श्री अकाल तख्त ने हिदायत दी है कि चीफ खालसा दीवान के जो सदस्य अपनी दाढ़ी को कलर लगाते हैं, वह कलर लगाना बंद करें और जिन सदस्यों ने अपनी दाढ़ी पर कुंडल बनवाए हुए हैं वह कुंडल भी ठीक करवा कर अकाल तख्त पर माफी मांगेंगे।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के आदेशों पर पेश हुए चीफ खालसा दीवान के सदस्यों ने अपनी शिकायत संबंधी स्पष्टीकरण दिया। इस दौरान जत्थेदार श्री अकाल तख्त कुलदीप सिंह ने चीफ खालसा दीवान के सभी सदस्यों को सख्त आदेश दिए। एक सितंबर तक चीफ खालसा दीवान के सभी सदस्य अमृतपान करेंगे। जिन चीफ खालसा दीवान सदस्यों ने अभी तक अमृत पान नहीं किया है, वह 41 दिनों के भीतर अमृत पान करेंगे।
श्री अकाल तख्त ने हिदायत दी है कि चीफ खालसा दीवान के जो सदस्य अपनी दाढ़ी को कलर लगाते हैं, वह कलर लगाना बंद करें और जिन सदस्यों ने अपनी दाढ़ी पर कुंडल बनवाए हुए हैं वह कुंडल भी ठीक करवा कर अकाल तख्त पर माफी मांगेंगे। अगर कोई सदस्य अमृतधारी नहीं बनता और श्री अकाल तख्त के आदेशों को नहीं मानता तो उसकी सदस्यता चीफ खालसा दीवान से रद्द कर दी जाएगी।