चीन में एक ही घर के परिवार ने आपस में की 23 शादियां, वजह जानकर हिल गयी पूरी दुनिया…

चीन में सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए एक परिवार ने ऐसा अचंभित करने वाला कदम उठाया कि लोगों के आश्चर्य के ठिकाना नहीं रहा। सरकारी योजना के तहत घर पाने के लिए एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने महीनेभर में आपस में 23 शादियां कीं और फिर तलाक ले लिया।
सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, झेजियांग प्रांत में सरकार की ओर से विकास परियोजना चलाई जा रही थी। इसके अंतर्गत अधिकारियों ने उस क्षेत्र में लोगों को 40 वर्ग मीटर का अपार्टमेंट देने की घोषणा की थी, जहां पुराने मकानों को ध्वस्त किया गया था। इस परियोजना का लाभ उठाने के लिए परिवार के सदस्यों ने आपस में फर्जी शादियां कीं और फिर तलाक ले लिया।
पाई-पाई को मोहताज हुआ हाफिज सईद, UNSC ने दी…
अखबार के अनुसार, संदिग्ध परिवार की जालसाजी उस वक्त शुरू हुई जब पैन नाम के व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी शी से शादी की। शी का नाम उस ग्रामीण इलाके की नागरिक के तौर पर दर्ज था, जहां घर मिल रहे थे। यह दस्तावेज घर लेने के लिए अनिवार्य था इसलिए दोनों ने छह मार्च को शादी की। शी को जब घर के कागज मिल गए तो दोनों ने छह दिन में तलाक ले लिया। इसके बाद पैन सरकारी योजना का और लाभ उठाना चाहता था। इसके लिए उसने अपनी भाभी से शादी कर ली और तलाक ले लिया।
उसके बाद फिर 15 दिन केअंदर ही उसने अपनी भाभी की बहन से शादी कर तलाक ले लिया। उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इसी तरह आपस में शादी की और तलाक लिया। उधर, शी ने भी अपने एक और पूर्व पति से शादी कर ली। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।