चीन में अमेरिका का जासूस! प्रमोशन के लालच में न्यूक्लियर हथियारों की जानकारी दे रहा था सीनियर जनरल

चीन के मोस्ट सीनियर जनरल झांग यूक्सिया पर अमेरिका को चीनी न्यूक्लियर हथियारों की जानकारी देने का आरोप लगा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर जनरल ने पैसे और प्रमोशन के लिए गोपनीय जानकारी अमेरिका को दी है।

सीनियर जनरल पर यह आरोप शनिवार, 24 जनवरी को एक बंद कमरे में हुई ब्रीफिंग के दौरान बताए गए, जिसमें सीनियर मिलिट्री अधिकारी मौजूद थे। इसके तुरंत बाद चीन के रक्षा मंत्रालय ने झांग के खिलाफ जांच की घोषणा की।

चीन से लीक हुई न्यूक्लियर हथियारों की जानकारी

चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘झांग यूक्सिया पर पार्टी अनुशासन और राज्य कानून के गंभीर उल्लंघन का संदेह है।’ लेकिन मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर कोई डिटेल नहीं दी गई।

ब्रीफिंग से जुड़े लोगों ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया, झांग पर पॉलिटिकल ग्रुप बनाने और कम्युनिस्ट पार्टी की टॉप मिलिट्री बॉडी, सेंट्रल मिलिट्री कमीशन में अपनी अथॉरिटी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप था।’

अधिकारियों ने एक पावरफुल मिलिट्री प्रोक्योरमेंट एजेंसी पर उनके कंट्रोल की भी जांच की, जहां उन पर प्रमोशन के बदले बड़ी रकम लेने का आरोप था।

जर्नल के अनुसार, सबसे गंभीर आरोप यह था कि झांग ने चीन के न्यूक्लियर हथियारों के प्रोग्राम से जुड़ा मुख्य टेक्निकल डेटा यूनाइटेड स्टेट्स को लीक किया था।

Back to top button