चीन, पाक और आतंकवाद से एक साथ दो-दो हाथ कर सकती है सेना…

सेनाअध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पड़ोसी देशों से युद्ध होने की स्थिति में बड़ा बयान दिया है। जनरल रावत ने कहा कि सेना एक समय में पाकिस्तान, चीन और आतंकियों के साथ ढाई युद्ध लड़ सकती है।

चीन, पाक और आतंकवाद से एक साथ दो-दो हाथ कर सकती है सेना...

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जनरल रावत ने कहा कि सेना के पास इतनी क्षमता है कि वो आसानी से युद्ध करके जीत भी सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ सेना को मॉर्डन साजो सामान से लैस करने के लिए हमारी बातचीत चल रही है, जिससे सरकार भी पूरी तरह से राजी है। जल्दी ही सेना के पास कई तरह के आधुनिक हथियार लाने के प्रयास किए जाएंगे।

जनरल रावत ने कहा कि सेना के पास फिलहाल 30 फीसदी प्रचलित हथियार, 40 फीसदी पुराने हो चुके हथियार और 30 फीसदी नए हथियार व साजोसामान है।

जनरल रावत ने आश्वासन देते हुए कहा कि कश्मीर घाटी में जल्द ही स्थिति में सुधार होगा और भारतीय सेना इसके लिए प्रयास कर रही है।

Back to top button