चीन के पीटर नावारो को राष्ट्रीय व्यापार परिषद का प्रमुख बनाया: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीटर नावेरो को व्हाइट हाउस की नवगठित राष्ट्रीय व्यापार परिषद का प्रमुख चुना है. पीटर नावारो अर्थशास्त्री और प्रोफेसर हैं. ट्रंप की ट्रांजिशन टीम ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रीय व्यापार परिषद का गठन ट्रंप के अमेरिका को दोबारा विनिर्माण क्षेत्र में महान बनाने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे प्रत्येक अमेरिकी नागरिक को दोबारा बेहतर मेहनताने पर काम करने का अवसर मिले!

बड़ी खबर: सरकार का बड़ा ऐलान,आज रात से नहीं चलेंगे 50 के पुराने नोट

बयान के मुताबिक, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नावारो व्यापार नीतियों का भी विकास करेंगे जिससे अमेरिका का व्यापार घाटा घटे और अन्य देशों में जा रहे रोजगार को देश में रोकने में मदद मिले.

ट्रांजिशन टीम के मुताबिक, “राष्ट्रीय व्यापार परिषद ‘अमेरिकी सामान खरीदो, अमेरिकी को काम पर रखो’ कार्यक्रम का नेतृत्व करेगी ताकि ट्रंप के बुनियादी ढांचे से लेकर राष्ट्रीय रक्षा तक की उनकी परियोजनाएं पूरी हो सकें.”

ऐसा पहली बार है कि व्हाइट हाउस में एक परिषद होगी जो अमेरिका में विनिर्माण और अमेरिकी कामगारों पर ध्यान केंद्रित करेगी. यह परिषद व्हाइट हाउस की तीन अन्य परिषदों के साथ सामूहिक रूप से काम करेगी. यह तीन अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, राष्ट्रीय आर्थिक परिषद, घरेलू नीति परिषद हैं.

ट्रंप ने उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) पर दोबारा चर्चा करने और अमेरिका को विवादास्पद ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप (टीपीपी) से बाहर निकालने की प्रतिबद्धता जताई हुई है.

Back to top button