चीनी माल पर टैरिफ को 80 प्रतिशत कर सकता है अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए संकेत

आयात शुल्क को लेकर चीन से होने वाली वार्ता से ठीक पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ घटाने का संकेत दिया है। अभी चीन से अमेरिका आने वाले माल पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगता है लेकिन ट्रंप ने इसे घटाकर 80 प्रतिशत करने का संकेत दिया है।
इंटरनेट मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर ट्रंप ने कहा, चीनी माल पर 80 प्रतिशत टैरिफ ठीक लगता है। लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला वित्त मंत्री स्काट बेसेंट करेंगे।
चीन को भी अमेरिका के लिए अपना बाजार खोलना चाहिए
एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने कहा, चीन को भी अमेरिका के लिए अपना बाजार खोलना चाहिए, यह उनके लिए अच्छा होगा। अन्य देशों के उत्पादों के लिए बाजार बंद करके अच्छा व्यापार नहीं हो सकता।
ट्रंप के ये पोस्ट जेनेवा में शनिवार को वित्त मंत्री बेसेंट और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमिसन ग्रीयर की चीन के उप प्रधानमंत्री ही ली फेंग के साथ होने वाली वार्ता से पहले सार्वजनिक हुए हैं।
चीन ने अमेरिकी माल पर 125 प्रतिशत शुल्क लगाया
विदित हो कि अमेरिका के 145 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में चीन ने उसके माल पर 125 प्रतिशत शुल्क लगाया है। अमेरिका जहां विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है तो चीन का अर्थव्यवस्था के लिहाज से दूसरा स्थान है।
दोनों देशों के बीच ट्रेड वार शुरू हो गई थी
इतना ही नहीं अमेरिका चीन का सबसे बड़ा व्यापार साझीदार है। जनवरी में ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद चीन समेत विश्व के सभी प्रमुख देशों के माल पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी। उसी के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड वार शुरू हो गई थी।