चीनी दार्शनिक ताओ बू की नजर में क्या है धर्म, जानिए

ताओ बू चीन के एक महान दार्शनिक हुए हैं। एक बार चुंगसिन नाम के व्यक्ति उनसे धर्म का रहस्य समझने के लिए आया और उनका शिष्य बन गया। लेकिन कई साल बीत गए।
यहां साक्षात् रहते हैं प्रभु श्रीराम, मिलता है यहाँ प्रसाद में पान…
उन्होंने उसे कोई शिक्षा नहीं दी। तब एक दिन निराशा के भाव लेकर उसने कहा, ‘गुरुवर आपने किस कारण से अब तक कोई शिक्षा नहीं दी।’पढ़ें: यदि पत्नी गुस्सा करती है, तो शास्त्रों में हैं ये अचूक उपाय
तब ताओ बू ने कहा, ‘मैनें तुमको समय-समय पर धर्म की रहस्य समझाया है। धर्म तो जीवन के साथ गुंथा हुआ है। तुम धर्म को दैनिक जीवन के कार्यों से अलग समझते हो, यही तो तुम्हारा भ्रम है। अपने हिस्से में आए हुए कार्य को सद्भाव से करना ही धर्मशास्त्र के अनुसार धर्म कहा गया है।’