चिशोती जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बादल फटने से तबाह गांव का लेंगे जायजा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव का दौरा करेंगे, जहां हाल ही में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी। इस आपदा में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है और 32 लोग अब भी लापता हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित बादल फटने से प्रभावित चिशोती गांव का दौरा करेंगे। वे यहां चल रहे तलाशी अभियान की समीक्षा करेंगे और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे।

14 अगस्त को मचैल माता मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले अंतिम मोटर योग्य गांव चिसाटी में बादल फट गया था। इस प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है, जिसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। इस हादसे में 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे और अभी भी 32 लोग लापता हैं।

एक अधिकारी ने बताया, राजनाथ सिंह और सिन्हा रविवार को चिसाटी गांव का दौरा करेंगे। वे पिछले नौ दिनों से कई एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान की समीक्षा करेंगे और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।इससे पहले भी कई हाई-प्रोफाइल नेता चिशोती गांव का दौरा कर चुके हैं।

16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी गांव का दौरा किया था और बाद में मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों के लिए एक्स-ग्रेशिया सहायता की घोषणा की थी। उसी दिन, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की थी।

वहीं, विपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा 14 अगस्त को घटना के बाद से ही गांव में कैंप कर रहे हैं और राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं। किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा के अनुसार, बाकी लापता 32 लोगों की तलाश के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button