चिलचिलाती धूप में बच्चों को साइकिल पर बैठाकर स्कूल ले जाती दिखी मां

मां परिवार की असली ताकत होती है। वही तय करती है कि परिवार को कैसे संभालना है और बच्चों को किस राह पर ले जाना है। अपने बच्चों के लिए अच्छा-बुरा सोचने वाली अगर कोई है तो वह मां ही है। इसी वजह से मां को दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा कहा जाता है।
दुनिया में अगर किसी रिश्ते की सही परिभाषा तय नहीं की जा सकती तो वो है मां। मां को शब्दों में बांधना बहुत मुश्किल है क्योंकि मां ही वह इंसान है जो सबसे ज्यादा दयालु और निस्वार्थ होती है। मां का प्यार कभी भी किसी शर्त से बंधा नहीं होता। वह अपने बच्चों के लिए हर दर्द सह लेती है लेकिन बच्चों को तकलीफ नहीं होने देती। यह सिर्फ इंसानों में ही नहीं, बल्कि जानवरों की दुनिया में भी साफ देखा जा सकता है कि मां हमेशा अपने बच्चे को सबसे ज्यादा सुरक्षा और प्यार देती है। तो आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मां परिवार की असली ताकत होती है। वही तय करती है कि परिवार को कैसे संभालना है और बच्चों को किस राह पर ले जाना है। अपने बच्चों के लिए अच्छा-बुरा सोचने वाली अगर कोई है तो वह मां ही है। इसी वजह से मां को दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा कहा जाता है। वह हर संघर्ष में डटी रहती है और अपने परिवार की नींव को मजबूत बनाती है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाएगा। इस वीडियो में एक मां अपने दो छोटे बच्चों को साइकिल पर बैठाकर स्कूल ले जाती नजर आ रही है। मां खुद संघर्ष कर रही है, लेकिन उसने यह ठान लिया है कि उसके बच्चे पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़े होंगे। यह सीन देखकर समझ आता है कि मां के लिए बच्चों की शिक्षा और भविष्य से बढ़कर कुछ नहीं होता।
साइकिल पर बैठाकर बच्चों को स्कूल ले जाती दिखी मां
वीडियो को देखकर सबसे पहले दिल भर आता है। देखने वाला सोच में पड़ जाता है कि एक मां किस हद तक अपने बच्चों के लिए मेहनत कर सकती है। कई लोग वीडियो देखते हुए भावुक हो जाते हैं और आंखों से आंसू निकल आते हैं, लेकिन फिर भी खुद को संभालने की कोशिश करते हैं। असल में यह वीडियो सिर्फ एक दृश्य नहीं है, बल्कि एक बड़ी सीख भी है।
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों प्रतिक्रियाएं दी हैं। कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने मां की महानता को सलाम किया है। एक यूजर ने लिखा, “मां का कोई जवाब नहीं है।” दूसरे ने लिखा, “मां को समझने के लिए इंसान के दिल में मां जैसा दिल होना चाहिए।” तीसरे ने कहा, “इस दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा मां होती है।” वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि महिला का रूप ही मां के रूप में सबसे निस्वार्थ और सबसे ताकतवर होता है। लोगों ने अपने कमेंट्स के साथ रेड हार्ट और क्राइंग इमोजी भी खूब शेयर किए हैं। इस वीडियो पर अब तक 70 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इससे साफ है कि लोग इस वीडियो को देखकर बेहद भावुक हुए हैं और मां की ताकत को समझ रहे हैं।