चिनाब पर बने सलाल बांध के पांच गेट खोले, जल प्रहार से पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात

शनिवार सुबह भारत ने कूटनीतिक व सैन्य दबाव कायम करने के साथ ही चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के पांच फाटक खोल दिए। इससे पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर जल प्रहार किया गया है। शनिवार सुबह भारत ने कूटनीतिक व सैन्य दबाव कायम करने के साथ ही चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के पांच फाटक खोल दिए। इससे पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
सुबह 6:15 बजे जम्मू संभाग के रियासी जिले में स्थित सलाल डैम से पानी छोड़ा गया। दो दिन पहले भी बगलिहार बांध के दो और सलाल डैम के तीन गेट खोले गए थे। पानी छोड़े जाने के बाद शनिवार को रियासी के निचले क्षेत्रों तलवाड़ा, कांसीपट्टा, जेडी, डेरा बाबा से लेकर अखनूर के ग्रामीण इलाकों तक चिनाब का जलस्तर 22 फीट से भी ऊपर पहुंच गया।