चिनाब नदी में उफान: बगलिहार डैम के गेट खोले गए

जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा के कारण चिनाब नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। हालात को देखते हुए अधिकारियों ने रामबन जिले में स्थित बगलिहार जलविद्युत परियोजना (डैम) के गेट खोल दिए हैं।
अधिकारियों के अनुसार लगातार बारिश से चिनाब नदी में पानी का बहाव सामान्य से कहीं अधिक हो गया है, जिससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।