चित्तौड़गढ़: ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल को लेकर प्रशासन सतर्क

जिले में आज होने वाली मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट अभ्यास के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में विभिन्न अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में जिले में आज संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट अभ्यास आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट अभ्यास में स्वप्रेरणा से सहयोग करें। उन्होंने बताया कि डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान और राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत यह अभ्यास किया जा रहा है, जिसमें सभी सरकारी भवनों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों से सायरन बजाकर ब्लैक आउट की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद नागरिकों को अपने घरों, दुकानों और सड़कों पर चल रहे वाहनों की सभी लाइटें बंद रखनी होंगी। मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट भी बंद रखने का आग्रह किया गया है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सेवा से जुड़ा अहम दायित्व बताया और कहा कि यह अभ्यास गांवों तक किया जाएगा।
रावतभाटा न्यूक्लियर प्लांट की सुरक्षा चाक-चौबंद
कलेक्टर ने बताया कि रावतभाटा स्थित न्यूक्लियर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई है। अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की गई है। उन्होंने नागरिकों से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचने और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी तस्वीरें या वीडियो साझा न करने की अपील की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि ब्लैक आउट अभ्यास को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। रावतभाटा न्यूक्लियर प्लांट को प्रथम श्रेणी में शामिल किया गया है, जबकि चित्तौड़गढ़ जिला संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास संभावित आपातकालीन स्थिति में तैयार रहने के लिए है और नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और सुरक्षा उपायों की जानकारी भी दी।
बैठक में पूर्व सैनिक विजय रविराज ने आम नागरिकों को ब्लैक आउट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने सिविल डिफेंस की बैठक भी ली, जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम और विनोद मल्होत्रा ने डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, एएसपी सरिता सिंह, उपखंड अधिकारी बिनु देवल, धार्मिक-सामाजिक संगठनों एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।