औली में शाही शादीः चार चांद लगाने पहुंचीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ

उत्तराखंड का औली इस वक्त 200 करोड़ की शादी को लेकर काफी सुर्खियों में है, वजह है गुप्ता बंधुओं के बच्चों की शादी। दरअसल प्रसिद्ध उद्योगपति गुप्ता बंधुओं में से एक अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी औली में शनिवार को आयोजित होगी। शशांक की शादी दुबई के उद्योगपति विशाल जालान की बेटी शिवांगी के साथ हो रही है। इस शाही शादी में बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे हैं। ऐसे में कटरीना कैफ और रैपर बादशाह के वीडियो सामने आए हैं।

इवेंट में से कटरीना और बादशाह के सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए हैं। कटरीना ने लाल और काले रंग का ड्रेस पहना हुआ है। वहीं फिल्म जीरो के हुस्न परचम सहित कमली और कुछ रीमिक्स सॉन्ग्स पर वो डांस करती नजर आ रही हैं। कटरीना बेहद की खूबसूरत लग रही हैं और उनका डांस भी जबरदस्त एनर्जी से भरा हुआ नजर आ रहा है।

इसके साथ ही एक दूसरे वीडियो में कटरीना शीला की जवानी पर डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं कटरीना के डांस पर फैंस हूटिंग करते भी नजर आ रहे हैं।

वहीं रैप बादशाह भी काफी कूल अंदाज में नजर आए। बादशाह ने नीयॉन जैकेट के साथ ब्लैक पैंट और व्हाइट शूज पहने थे। वीडियो में बादशाह कपूर एंड संस का गाना कर गई चुल्ल गाते हुए नजर आ रहे हैं।

बादशाह और कटरीना कैफ के अलावा सुरभि ज्योति का भी वीडियो सामने आया है। वीडियो में सुरभि फिल्म बाजीराव मस्तानी के गाने पिंगा पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। सुरभि पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।





