चारों तरफ ठंड का प्रकोप जारी, मौसम विभाग की इस रिपोर्ट ने देश भर के लोगों की उड़ा दी नींद..

एकबार फ‍िर से उत्‍तर भारत के पहाड़ी इलाकों में 12 और 13 जनवरी के बीच बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. वर्तमान में लोगो को कड़के की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वही,मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी रीजन में 11 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 12 और 13 जनवरी को बारिश हो सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मामले को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी 13 जनवरी को बारिश दर्ज की जा सकती है. यही नहीं तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल और केरल में आज भी बारिश संभव है. इन क्षेत्रों के अलावा आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बारिश हो सकती है.

जेएनयू छात्रा ने मुंह में धर लिया आईपीएस अधिकारी का हाथ और फिर…

इसके अलावा मौसम विभाग के ऑल इंडिया बुलेटिन में कहा गया है कि हरियाणा और पंजाब के मुख्‍तलिफ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी देखा जा सकता है. यही नहीं पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा उत्‍तराखंड, मध्‍य प्रदेश, ओडिशा, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक कोहरा लोगों की परेशानियां भी बढ़ा सकता है.मौसम का हाल बताने वाली निजी एजेंसी स्‍काइमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. उत्तरी राजस्थान के कुछ शहरों में शीतलहर शुरू हो सकती है जबकि पंजाब और हरियाणा में एक-दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय के अधिकांश हिस्सों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई. ह‍िमाचल प्रदेश के शिमला में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है.  

Back to top button