चलती ट्रेन में हीरोगिरी पड़ गयी महँगी, विडियो देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे

हैरतंगेज वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने की कोशिश एक युवक की जान पर भारी पड़ गई। मुंबई लोकल में स्टंट करते समय एक खंभे से टकराकर उसकी मौत हो गई। रेल मंत्रालय ने सोमवार को हादसे का वीडियो साझा कर लोगों को चेताया है।
दर्दनाक हादसे का वीडियो मंत्रालय की ओर से टि्वटर हैंडल पर साझा किया गया। 17 सेकंड के वीडियो में लाल शर्ट एवं जीस में एक युवक मुंबई की एक लोकल ट्रेन के बाहर लटककर स्टंट करता नजर आ रहा है। जबकि अंदर मौजूद उसका साथी मोबाइल में स्टंट का वीडियो बना रहा है।
ट्रेन में स्टंट ना करें ये गैरकानूनी है एवं जानलेवा भी सिद्ध हो सकता है।
मुंबई में 26 दिसंबर को दिलशान नाम का युवक ट्रेन के बाहर लटक कर स्टंट करते हुए अपनी जान गंवा चुका है।
अपनी सुरक्षा की अवहेलना करके ट्रेन के बाहर लटकना,चलती ट्रेन में चढ़ना, हादसे का बुलावा हो सकता है। pic.twitter.com/oGEsqjoka6
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 30, 2019
यह भी पढ़ें: मोजाम्बिक: भारी बारिश ने ली 5 की जान, 51 घायल
तेजी से आगे बढ़ती ट्रेन के बाहर लटका युवक चंद सेकंड बाद अचानक सामने आए खंभा से टकरा जाता है। पूरा वीडियो शेयर करते हुए चेतावनी स्वरूप रेल मंत्रालय ने लिखा, ट्रेन में स्टंट ना करें। यह गैरकानूनी है और जानलेवा भी सिद्ध हो सकता है।
मृतक की पहचान दिलशान के रूप में हुई है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना 26 दिसंबर की है।