चलती ट्रेन की छत पर पिकनिक मनाते दिखे लोग, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

वीडियो में सबसे हैरान कर देने वाला सीन यह है कि ट्रेन की छत पर एक भेल-पूरी वाला भी मौजूद है. वह छत पर बैठे यात्रियों के बीच ऐसे घूमता नजर आता है जैसे किसी मेले में ठेला लगाकर घूम रहा हो।
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने तो रेलवे सुरक्षा पर सीधा बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। वीडियो बांग्लादेश रेलवे का बताया जा रहा है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेन पटरी पर सरपट दौड़ रही है और उसकी छत किसी खुले मैदान की तरह भरी हुई है। ऊपर बच्चे घूम रहे हैं, बड़े आराम से बैठे हैं और लोग ऐसे रिलैक्स कर रहे हैं जैसे पिकनिक मनाने आए हों। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में सबसे हैरान कर देने वाला सीन यह है कि ट्रेन की छत पर एक भेल-पूरी वाला भी मौजूद है. वह छत पर बैठे यात्रियों के बीच ऐसे घूमता नजर आता है जैसे किसी मेले में ठेला लगाकर घूम रहा हो। वह एक-एक कर सबको भेल-पूरी परोस रहा है और यात्री भी आराम से बैठकर खाते दिख रहे हैं। पूरी छत पर आवाजाही ऐसे चल रही है जैसे यह कोई सार्वजनिक जगह हो, न कि चलती हुई ट्रेन की छत।
ट्रेन की छत पर पिकनिक मनाते दिखे लोग
यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश रेलवे के ऐसे स्टंट जैसे वीडियो सामने आए हों. इससे पहले भी कई क्लिप्स वायरल हो चुके हैं जिनमें लोग ट्रेन की छतों पर भीड़ बनाकर बैठे होते हैं। कुछ लोग तो दो डिब्बों के बीच वाले गैप में लटक कर सफर करते दिखते हैं। हर बार लोग हैरान होते हैं और पूछते हैं कि आखिर इतनी खतरनाक यात्रा कैसे कोई कर सकता है। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह बांग्लादेश का ही मामला है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इसे रेलवे प्रशासन की लापरवाही बताया। किसी ने लिखा, “ये लोग अपनी जिंदगी से खेल रहे हैं।” वहीं एक यूजर ने इसे जुगाड़ संस्कृति कहकर मजाक उड़ाया। कई लोग तो इतने गुस्से में दिखे कि उन्होंने इसे “खुली मौत को दावत” तक कह दिया। कुछ यूजर्स ने लिखा कि अगर जरा सा भी बैलेंस बिगड़ा या ट्रेन अचानक झटके से रुकी तो ऊपर बैठे लोग सीधे नीचे गिर सकते हैं और ऐसे हादसों में जान बचना मुश्किल होता है।





