चचेरी बहन से हो गया लड़की को प्यार, सोशल मीडिया पर किया रिश्ते का खुलासा

कहते हैं, प्यार में इंसान एक दूसरे की जाति, धर्म, उम्र, रंग, पद आदि नहीं देखता. पर आजकल तो प्यार में लिंग और रिश्ता भी नहीं मायने रखता. ऐसा दो लड़कियों ने साबित कर दिया है. हाल ही में इंग्लैंड की एक लड़की ने बताया कि वो अपनी चचेरी बहन से प्यार करती है. दोनों ने सोशल मीडिया पर जब अपने रिश्ते का खुलासा किया, तो उन्हें गालियां पड़ने लगीं.

एक लड़की ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है, जिससे इंटरनेट पर हड़कंप मच गया है. यह इसलिए नहीं कि वह किसी मशहूर हस्ती को डेट कर रही हैं, बल्कि इसलिए कि उन्होंने अपनी चचेरी बहन से रिश्ते की बात स्वीकार की है. 24 वर्षीय फाज़, जो ग्रिम्सबी से हैं, ने बताया कि वह अपनी 18 वर्षीय चचेरी बहन, आनिया के साथ रोमांटिक रिश्ते में हैं. द सन की रिपोर्ट के अनुसार यह खुलासा उन्होंने टिकटॉक पर किया, जहां उन्होंने हाल ही में वायरल हो रहे एक ट्रेंड में हिस्सा लिया, जिसमें कपल्स बताते हैं कि वे कितने समय से साथ हैं.

लड़की को हुआ बहन से प्यार
फाज़ ने अपनी और अनिया की तीन तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें उन्होंने सवाल लिखा- “आप लोग कितने महीने से साथ हैं?” इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया- “सिर्फ दो महीने, क्योंकि हमें ये रिश्ता छिपाकर रखना पड़ा…हम कजिन हैं.” इस खुलासे के साथ ही फाज़ ने अपने वीडियो को कैप्शन दिया- “जैसा कि कहा जाता है, परिवार में ही रखें…” उन्होंने अनिया को “लवर” बताया और हैशटैग #RelationshipGoals भी इस्तेमाल किया.

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोलिंग की शिकार
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है. दोनों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. जहां कुछ लोगों ने इस रिश्ते को “प्यार की अभिव्यक्ति” माना, वहीं कई यूज़र्स हैरान रह गए और इसे “अस्वीकार्य” बताया. एक यूज़र ने लिखा- “ओह नहीं, ये तो सही नहीं है.” एक अन्य ने कहा- “माफ़ कीजिए, ये 1800 के दशक जैसा लग रहा है.” किसी ने लिखा- “ये तो बहुत वाइल्ड है.” फाज़ और अनिया का मानना है कि उनका रिश्ता सच्चा है और समाज की नकारात्मक सोच से उन्हें फर्क नहीं पड़ता. फाज़ ने अपने रिश्ते को “रिलेशनशिप गोल्स” बताया और कहा कि वह दोनों मिलकर नफरत करने वालों की बातों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button