अब घर से चंद दूरी पर बनेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा ज्यादा दूर

अब पासपोर्ट बनवाने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। लोगों के घर से पासपोर्ट ऑफिस दूर होने की समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 149 नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की घोषणा की है।
पोस्ट ऑफिस में खुले रहे हैं पासपोर्ट सेवा केंद्र
विदेश मंत्रालय इसके लिए देश भर के प्रत्येक जिले में मौजूद मुख्य पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनाने का काम किया जाएगा। अभी सरकार ने पहले चरण में 86 में से 52 सेवा केंद्र खोले हैं। इनको पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के नाम से जाना जाएगा।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
मुख्य डाक घर में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनने के बाद भी पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा। फीस भी ऑनलाइन जमा होगी। फीस जमा करने के बाद सामने आए विंडो में पासपोर्ट ऑफिस के रूप में आपके शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस का नाम भी दर्ज होगा। इसके बाद संदेश के जरिए एक तारीख उपलब्ध कराई जाएगी। उस तिथि को आपको अपने सभी दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट ऑफिस पहुंचना होगा। यहां नोटरी की तरफ से हलफनामा भी देना होगा।
सेवा केंद्र में मिलेंगी सुविधाएं
देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था चार हजार अरब डॉलर तक पहुंचाने की संभावना- रविशंकर प्रसाद
डाकघरों के पासपोर्ट ऑफिस में पहुंचने के बाद दिए गए समय पर सक्षम अधिकारी या कर्मचारी के समक्ष पेश होना होगा। यहां सबसे पहले दस्तावेजों की जांच होगी। फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन, जांच आदि औपचारिकताएं डाकघर में ही होंगी। नई व्यवस्था के तहत पुलिस स्टेशन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
ऐप से भी कर सकेंगे अप्लाई
पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट के लिए लोग लंबी लाइन में नहीं लगना चाहते। इसके लिए वे एक मोबाइल ऐप यूज कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से घर बैठे पासपोर्ट बनवाया जा सकता है। विदेश मंत्रालय की ऐप एमपासपोर्ट सेवा इस काम में आपकी मदद करेगा। ये ऐप एंड्रॉयड, आईवोएस और विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध है।