चंद्रबाबू नायडू: कैशलेस ट्रांजैक्शन ही नोटबंदी की समस्या का हल है!

नोटबंदी को लेकर अलग-अलग बयान दे चुके आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि इस समस्या का समाधान कैशलेस ट्रांजेक्श्न है। नायडू यहां नीति आयोग की ओर से नोटबंदी के लिए बनाई गई मुख्यमंत्रियों की कमेटी की बुधवार को हुई बैठक के बाद बोल रहे थे।बैठक के बाद इस कमेटी के मुखिया और आंध्रप्रदेश के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू ने भविष्य में नकदी से भुगतान के विकल्प के तौर पर चार रास्ते सुझाए। पहला आधार के माध्यम से पेमेंट करना, दूसरा मोबाइल फोन, तीसरा कार्ड को स्वैप कराकर और चौथा बैंकिंग ट्रांजेक्शन है। साथ ही नायडू ने यह भी कहा कि अभी तक केवल चार बैंकों के पास आधार कार्ड के माध्यम से पेंमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है। हमारा निवेदन है कि सभी बैंक इस सुविधा को शुरु करें।
नीति आयोग के साथ बैठक के बाद चंद्र बाबू नायडू ने कहा कि आधार के माध्यम से पेमेंट करने के लिए केवल मर्चेंट के पास स्मार्टफोन होना जरूरी है। साथ ही बायोमैट्रिक सिस्टम के माध्यम से ग्राहक के पास स्मार्टफोन न होने की स्थिति में भी भुगतान किया जा सकेगा। नायडू ने यह भी कहा कि जल्द ही यूएसएसडी (Unstructured Supplementary Service Data) का नया वर्जन लॉन्च किया जाएगा।
क्या होता है यूएसएसडी
कई बार मोबाइल बैलेंस पता करने से लेकर छोटी-छोटी जानकारियां हासिल करने के लिए एक कोड डायल करता पड़ता हैं। इससे आपको मैसेज के जरिए तुरंत स्क्रीन पर मोबाइल का बैलेंस दिख जाता है। ऐसे ही मोबाइल में कई कामों के लिए आपको छोटे-छोटे कोड का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसकी फुल फॉर्म है अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंट्री सर्विस डेटा।