घाटी में ठंड का कहर: कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

कश्मीर घाटी में ठंड की बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में खासकर घाटी के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी के दौरों की संभावना जताई है।
श्रीनगर में शुक्रवार रात का न्यूनतम तापमान माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस से कम है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सबसे ठंडा मौसम रहा, जहां तापमान माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा।
पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोनमर्ग में शुक्रवार को बर्फबारी हुई और तापमान माइनस 2.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। काजीगुंड में तापमान माइनस 3.4 डिग्री, कोकरनाग में माइनस 2 और कुपवाड़ा में माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
कश्मीर घाटी चिल्ले कलां के दौर से गुजर रही है, जिसमें रात का तापमान अक्सर शून्य से कई डिग्री नीचे चला जाता है और बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है। यह अवधि 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगी, जिसके बाद चिल्ले-खुरद और चिल्ले-बच्चा शुरू होंगे।
मौसम विभाग ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर को प्रभावित करेंगे। 18 और 19 जनवरी को ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, जबकि 19 और 20 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। 21 जनवरी को कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी के बाद 25 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी। 23 से 24 जनवरी के बीच चेनाब घाटी, पिर-पंजाल और दक्षिण कश्मीर के जिलों में भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।





