घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट के अच्छे परिणाम सामने आ रहे: डीजीपी दिलबाग सिंह
सीमाओं पर संघर्षविराम उल्लंघन के मामलों में वृद्धि हुई है। पाकिस्तान गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है, जिन्हें विफल किया जा रहा है।
कुछ घुसपैठ की कोशिशें कामयाब भी रही हैं, लेकिन उन आतंकियों के खिलाफ घाटी में अभियान चलाकर खात्मा किया गया है। ये बातें कठुआ पहुंचे डीजीपी दिलबाग सिंह ने नौवीं पुलिस मार्टियर्स क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कहीं।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ऑल आउट जारी है, जिसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं। लोग सतर्क हैं और संदेह होने पर जानकारी पुलिस को देते हैं। संघर्षविराम उल्लंघन के मामले बढ़े हैं।
पाकिस्तान की ओर से ज्यादा से ज्यादा आतंकी घुसपैठ करवाने की कोशिश है, ताकि अमन प्रक्रिया में खलल डालकर प्रदेश का माहौल खराब किया जा सके। सुरक्षाबल इनसे निपटने में लगातार लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर सुरक्षा घेरे को काफी मजबूत किया गया है। कुछ एक कामयाब घुसपैठ कोशिशें हुईं, जिसके बाद घाटी में अभियान चलाया गया। घुसपैठ कर आए आतंकियों को ढेर भी किया गया है।
नगरोटा में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जिसमें जैश के आतंकियों ने रात में घुसपैठ की और दिन में उन्हें नाके पर ढेर कर दिया गया।