घर में प्रिंटर से छाप रहा था 2000 के नकली नोट, गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने छापेमारी करके साढ़े छह लाख के नकली नोट किए बरामद।
दिल्ली पुलिस ने दो हजार के नोटों की छपाई करने वाले शास्त्रीनगर, दिल्ली निवासी इमरान खान को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उसके पास से दो हजार रुपए के करीब साढ़े छह लाख के नकली नोट बरामद किए गए हैं। गिरोह का सरगना अब भी फरार है।

मध्य रेंज क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि मूलरूप से दिल्ली के वजीराबाद गांव गली नंबर-9 निवासी इमरान खान ए-ब्लॉक शास्त्रीनगर में अपने दूसरे घर में नकली नोटों की छपाई करता है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और उसे रंगेहाथ दबोच लिया।
आॅनलाइन सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, दस लड़कियों समेत 14 लोग गिरफ्तार
मौके से नोट बनाने के लिए लाई गई 54 शीट, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में इमरान ने बताया कि वह गाजियाबाद इंदिरापुरम निवासी माइकल उर्फ बंटी के लिए नकली नोट छापता था। क्राइम ब्रांच अधिकारियों की माने तो 500 व दो हजार के नए नोटों की छपाई के इस गिरोह का माइकल अहम किरदार है और माइकल के अलावा भी कई लोग इस गिरोह में शामिल हैं जो लंबे समय से नकली नोटों की छपाई कर रहे थे।





