तो इसलिए घर में नहीं लगाया जाता है पीपल का पेड़, जानें इसके पीछे का ये बड़ा रहस्य…


1 पीपल के वृक्ष की छाया शीतल होती है लेकिन घर के लिए शुभ नहीं होती शास्त्रों के अनुसार जिस घर पर पीपल की छाया आए वह उसकी प्रगति में अवरोध बनती है ऐसे घर में अनेक समस्याएं स्थाई रूप से जड़ जमा लेती है।
2 पीपल का वृक्ष अपने आप में एकांत और निर्धनता पैदा करता है अतः जिस घर में यह पौधा होगा वहां लोगों के जमीन पर संकट आते हैं और वह दीर्घायु नहीं होते।
भारत ही नहीं इन देशों में भी धूम-धाम से मनाई जाती हैं बसंत पंचमी, जानें इससे जुड़ी कुछ अनोखी बातें
3 पीपल का वृक्ष वंश वृद्धि के लिए भी उचित नहीं होता इससे संतान पर कष्ट आता है साथ ही वंशवृद्धि में अनेक समस्याएं आती है अतः घर में पीपल का वृक्ष नहीं होना चाहिए।
4 क्योंकि पीपल का वृक्ष उम्र बढ़ने के साथ-साथ अधिक भारी हो जाता है ऐसे में उसके नीचे घर का निर्माण किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकता है।
5 पीपल का वृक्ष मोक्ष दायक होता है उसके नीचे अनेक धार्मिक संस्कार किए जाते हैं। घर में पीपल होने से उसके लिए शास्त्रों द्वारा निर्धारित किए गए पवित्रता संबंधी नियमों का पालन सहजता से नहीं होता अतः पीपल का पेड़ घर में लगाने से दोष की प्राप्ति भी हो सकती है।
6 पीपल का वृक्ष और वैराग्य लेकर आता है इसलिए यह वैवाहिक जीवन के लिए शुभ नहीं होता वास्तु के अनुसार जिस घर में पीपल का पेड़ होता है वह विवाहित जीवन में कई समस्याएं आती है।