घर पर बनी इस क्रीम से जवां दिखेगी आपकी त्वचा

अगर आप भी कम उम्र में चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं, तो महंगी क्रीम लेने की बजाय घर पर एंटी एजिंग क्रीम बनाएं और उसका इस्तेमाल करें।
अगर आप भी कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स या ढीलापन महसूस कर रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। महंगी क्रीम या केमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से पहले एक बार घरेलू उपाय जरूर आजमाएं। खासकर तब, जब आप घर पर ही कुछ नेचुरल चीजों से एंटी-एजिंग क्रीम बना सकते हैं, जो असरदार भी हो और साइड इफेक्ट्स से भी दूर रखे।
दरअसल, रात को जब हम सोते हैं, तब त्वचा खुद को रिपेयर करने का काम करती है। ऐसे में अगर आप उसे सही पोषण दें, तो चेहरा जल्दी निखरता है और झुर्रियों में भी सुधार दिखने लगता है। इस लेख में हम आपको एक ऐसी घरेलू नाइट क्रीम बनाना सिखाएंगे, जिसमें इस्तेमाल होंगी सिर्फ नेचुरल चीजें।
क्रीम बनाने का सामान
एलोवेरा जेल – 2 चम्मच
बादाम का तेल – 1 चम्मच
विटामिन E कैप्सूल – 1
गुलाब जल – 1 चम्मच
बनाने का तरीका
इस होममेड क्रीम को बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लए सबसे पहले एक कटोरी में ताजा एलोवेरा जेल लें। अगर आपके पास ताजा एलोवेरा जेल उप्लब्ध नहीं है तो बाजार में मिलने वाला जेल भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। कटोरी में दो चम्मच जेल लेकर उसमें एक चम्मच बादाम का तेल डालें।
दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें। दोनों चीजों के अच्छी तरह मिक्स हो जाने के बाद उसमें विटामिन ई का कैप्सूल डालें और फिर एक बार मिक्स करें। सबसे आखिर में इसमें गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से चला लें। ये एक क्रीम के टेक्सचर में आ जाएगी। इसे फ्रिज में रख लें।
ऐसे करें अप्लाई
अब जान लेते है कि इस क्रीम को इस्तेमाल कैसे करना है। इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे फेसवॉश की मदद से साफ कर लें। इसके बाद इस क्रीम को हर रात सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। सुबह हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
बरतें ये सावधानी
इस क्रीम को इस्तेमाल करते समय आपको सावधानी बरतनी है। इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें, ताकि किसी भी तरह की एलर्जी का खतरा आपकी स्किन पर न रहे।