घर के बने 3 Shampoo दिलाएंगे स्ट्रॉन्ग और शाइनी हेयर, बस ऐसे करें यूज

आजकल बाजार में मिलने वाले शैंपू में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर हमारे बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन घबराएं नहीं! आप घर पर ही कुछ आसान चीजों से नेचुरल शैंपू बना सकते हैं। ये शैंपू न सिर्फ आपके बालों को साफ करेंगे, बल्कि उन्हें पोषण देकर मजबूत और चमकदार भी बनाएंगे।
यहां हम आपके लिए 3 ऐसे ही होममेड शैंपू की रेसिपी लाए हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।
शिकाकाई और रीठा का शैंपू
यह शैंपू सदियों से इस्तेमाल होता आ रहा है और बालों को मजबूत बनाने में इसका कोई मुकाबला नहीं।
सामग्री:
शिकाकाई पाउडर – 2 चम्मच
रीठा पाउडर – 2 चम्मच
आंवला पाउडर – 1 चम्मच
पानी – 2 कप
ऐसे करें इस्तेमाल
एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें तीनों पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे रात भर के लिए भिगोकर रख दें। सुबह इस मिश्रण को छान लें। अब इस लिक्विड से अपने बालों को धीरे-धीरे मसाज करते हुए धोएं। यह थोड़ा कम झाग देगा, लेकिन सफाई पूरी करेगा।
एलोवेरा और नारियल तेल का शैंपू
अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो यह शैंपू आपके लिए सबसे बेस्ट है।
सामग्री:
एलोवेरा जेल – 4-5 चम्मच
नारियल तेल – 2 चम्मच
ग्लिसरीन – 1 चम्मच
माइल्ड लिक्विड सोप (बिना केमिकल वाला) – 1/4 कप
ऐसे करें इस्तेमाल
सभी सामग्री को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिलाएं। इसे किसी बोतल में भरकर रख लें। जब भी बाल धोने हों, तो इस शैंपू से बालों को धोएं। एलोवेरा आपके बालों को नमी देगा और नारियल तेल उन्हें चमकदार बनाएगा।
बेसन और दही का शैंपू
अगर आपके बालों में रूसी है या वे बहुत ज्यादा ऑयली हो जाते हैं, तो बेसन और दही का यह पैक आपके लिए एक बेहतरीन शैंपू का काम करेगा।
सामग्री:
बेसन – 3-4 चम्मच
दही – 2-3 चम्मच
नींबू का रस – 1 चम्मच
ऐसे करें इस्तेमाल
इन तीनों चीजों को एक साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने गीले बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें। बेसन बालों से एक्स्ट्रा तेल और गंदगी हटाता है, जबकि दही डैंड्रफ कम करने में मदद करता है।
ध्यान रखें: घर के बने शैंपू में कोई केमिकल नहीं होता, इसलिए ये लंबे समय तक नहीं चलते। इन्हें हमेशा ताजा बनाकर इस्तेमाल करें।