घर की इस दिशा में अगर भूल से भी लगा दिया आइना, तो अमीर बनने से नही रोक सकता कोई

आज हम आपको फेंगशुई के टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन में बेहद सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और आपको अमीर बनाने में मदद कर सकते हैं। वहीं इन टिप्स की मदद से घर मे सुख शांति, पैसा और शोहरत भी आएगी. आइए जानते हैं।
अपनाएं ये टिप्स:
विंड चाइम्स: घर की खिडकी या दरवाजे पर विंड चाइम्स लगना शुभ होता है और इसकी खनकती आवाज से घर में खुशहाली आती है।
बैंबू का पौधा: बैंबू का पौधा घर में लगाने से पॉजिटिविटी आती है और आपको इसे घर के दक्षिण पूर्व के हिस्से में रखना चाहिए क्योकि इससे घर में जिंदगी भर पैसे की कोई समस्या नहीं होती।
लड़कियां राशि अनुसार इन अंगो पर करें मेकअप, फिर देखे जीवन में कैसे..
आईना: अगर आप अपने घर में उत्तर में आईना रखते हैं तो उत्तर दिशा में नीला रंग या काला रंग करवाएं क्योंकि इससे आप अमीर बनने लगते हैं।
बेड के नीचे सामन न रखें: अपने सोने वाले बेड के नीचे सामान नहीं रखने चाहिए क्योंकि इससे घर में पैसे की किल्लत होती है।