घने बादलों के बीच नहीं दिख रहा था रनवे, एअर इंडिया के पायलट ने कैसे लैंड कराई फ्लाइट?

मुंबई में खराब मौसम के चलते सड़कें और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिसका असर हवाई उड़ानों पर भी दिख रहा है। कई फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं और कुछ के रूट बदले गए हैं। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट के रनवे का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एअर इंडिया के पायलट कैप्टन नीरज सेट्ठी की कुशलतापूर्वक विमान लैंडिंग कराने के लिए प्रशंसा हो रही है।

मुंबई में पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण सड़कें, ट्रेनें और ट्रैफिक ठप पड़ गया है। तेज बारिश का असर हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है। मुंबई में कई फ्लाइट्स रद कर दी गईं हैं, तो कुछ के रूट डायवर्ट हो गए हैं। इसी बीच मुंबई एअरपोर्ट के रनवे से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।

यह वीडियो एअर इंडिया की फ्लाइट में बैठे कस्टमर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग एअर इंडिया के पायलट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कैप्टन नीजर सेट्ठी की हो रही तारीफ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए एअर इंडिया के पायलट ने कैप्शन में लिखा, “मुंबई में भारी बारिश के दौरान एअरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग। इतनी कम दृश्यता में फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवाने के लिए कैप्टन नीरज सेट्ठी को सलाम।”

लैंडिंग का वीडियो वायरल
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एअर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान आसमान में घने काले बादल छाए हैं। तेज हवाएं चल रही हैं, इसी बीच प्लेन बिना हिले आसानी से रनवे की तरफ बढ़ते हुए लैंड हो जाता है। खराब मौसम के बावजूद यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग करवाने के लिए अब पायलट की वाहवाही हो रही है।

यूजर्स ने दिए रिएक्शन
यह वीडियो देखने के बाद लोग पायलट नीरज सेट्ठी के मुरीद हो गए हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सचमुच पायलट को सलाम। मुंबई में मौसम काफी खराब है और लगभग कुछ नहीं दिख रहा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “कैप्टन को मेरी तरफ से फुल मार्क्स। भारतीय आसमान के असली हीरो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button