घने कोहरे के चलते हादसा…बरेली-जयपुर हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराए कई वाहन

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को घने कोहरे के चलते हादसा हो गया। बरेली-जयपुर हाईवे पर कई वाहन टकरा गए। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में बरेली-जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह हादसा हो गया। घने कोहरे के चलते कई वाहन टकरा गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भेजा।
कस्बा महावन में बरेली-जयपुर हाईवे पर चिंता हरण महादेव मंदिर मोड़ के पास सुबह पांच बजे हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रही थार कार ने टक्कर मार दी। उसके पीछे आ रही दो अन्य कारें भी ट्रक से टकरा गईं।
हादसे से माैके पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। थाना निरीक्षक महावन सुधीर कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से डोरी लाल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारी भी माैके पर पहुंच गए। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम शुरू किया। हाइड्रा द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया जा रहा था, उसी दौरान पीछे से आ रही कैंटर ने हाइड्रा में टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। रोड पर लंबा जाम लग गया।





