घने कोहरे के कारण NH-48 पर आधा दर्जन गाड़ियां भिड़ीं, हादसे में 3 की मौत

घने कोहरे ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानलेवा रूप दिखाया, जब भीलवाड़ा के पास एक साथ कई वाहन भिड़ गए। अचानक हुए इस हादसे ने कुछ ही मिनटों में सड़क को दुर्घटनास्थल में बदल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोठारी नदी पुलिया के पास करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मांडल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को भीलवाड़ा के एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए। सूचना पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह तथा एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
भीलवाड़ा शहर के समीप कोठारी नदी पुलिया पर सुबह करीब 8 बजे घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान एक के बाद एक करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना भयावह था कि एक कार बीच में फंसकर पूरी तरह पिचक गई। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
इस दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। जाम की स्थिति इतनी गंभीर थी कि 108 एंबुलेंस को भी घटनास्थल तक पहुंचने में काफी समय लग गया। स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मांडल के पुलिस उपाधीक्षक राहुल जोशी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। क्रेन और अन्य संसाधनों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल किया जा सका।
अब तक एक मृतक की पहचान भिनाय निवासी पोलूराम रावत के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों की पहचान बरेली निवासी तकसीर, जहीर, खतिफ, चित्तौड़गढ़ निवासी नीलम गुर्जर तथा गंगादेवी के रूप में हुई है।
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि पुलिया पर सुबह घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे तीन लोगों की मौत हुई और पांच लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार की योजनाओं के तहत नियमानुसार सहायता देने की तैयारी की जा रही है। घायलों का इलाज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण वाहन एक-दूसरे से टकरा गए और कई लोग उनमें फंस गए थे, जिन्हें काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया। लोगों ने प्रशासन से पुलिया क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट का उपयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।





