ग्वालियर के अरमान कुरैशी को मिली भारतीय हॉकी टीम में जगह

नई दिल्ली/ग्वालियर. ग्वालियर के अरमान कुरैशी को बेल्जियम और नीदरलैंड के दौरे के लिए घोषित 18 सदस्यीय हॉकी टीम में जगह मिली। हॉकी इंडिया ने टीम में छह नए युवा खिलाड़ी शामिल हैं। नौ अगस्त से शुरू होने वाले इस दौरे में गोलकीपर सूरज कारकेरा, जूनियर विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी वरुण कुमार, दिप्सान तिर्के, नीलकांता शर्मा, गुरजंत सिंह और अरमान कुरैशी मुख्य राष्ट्रीय टीम में पदार्पण करेंगे। टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है।

अपने बयान में कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा, “हम आगामी ओलम्पिक खेल के मद्देनजर इन नए खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्रदान करने के लिए इस प्रकार के दौरों पर इनकी प्रतिभा का परीक्षण करते रहेंगे।”
ये भी पढ़े: बड़ी ख़बर: …तो ये हैं असली वजह जिससे बंद होंगे 2000 रुपए के नए नोट…
कोच ने कहा, “इन युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए यह जरूरी है कि इन्हें नीदरलैंड और बेल्जियम जैसी टीमों का सामना करने का मौका मिले। यह निश्चित तौर पर उनके लंबे करियर के लिए फायदेमंद होगा।’ ओल्टमैंस ने कहा, “वर्तमान में टीम बेंगलुरु के साई प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास कर रही है। हम अपने जवाबी आक्रामण को और बेहतर बनाने, गोल करने की क्षमता को बढ़ाने और रक्षण पर काम कर रहे हैं।’
टीम इस प्रकार है
गोलकीपर- अाकाश अनिल चिक्ते, सूरज करकेरा, डिफेंडर- दिप्सान टिर्की, कोठाजीत सिंह, गुरिन्दर सिंह, अमित रोहिदास, वरूण कुमार। मिडफील्डर- एस के उथप्पा,
हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह (उपकप्तान), सुमित, निलकांता शर्मा। फारवर्ड- मंदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अरमान कुरैशी।
गोलकीपर- अाकाश अनिल चिक्ते, सूरज करकेरा, डिफेंडर- दिप्सान टिर्की, कोठाजीत सिंह, गुरिन्दर सिंह, अमित रोहिदास, वरूण कुमार। मिडफील्डर- एस के उथप्पा,
हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह (उपकप्तान), सुमित, निलकांता शर्मा। फारवर्ड- मंदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अरमान कुरैशी।