ग्रेनो: शाहबेरी के वृंदावन गार्डन के फ्लैट में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित शाहबेरी के वृंदावन गार्डन में एक अपार्टमेंट में बुधवार सुबह 11 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पांचवे फ्लोर पर बने फ्लैट के भीतर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हादसे के समय कमरे में 15 वर्षीय बच्चा मौजूद था। जिसे पुलिस और फायर टीम ने गेट तोड़कर सकुशल बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, यह फ्लैट हरीश कालरा का है, जो कॉस्मेटिक के कारोबार से जुड़े हैं। उनके फ्लैट के एक कमरे में खाली डिब्बे और सामान रखा हुआ था। जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण पूजा के बाद जलती हुई जोत और एसी में हुए शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। उस वक्त बच्चे के माता-पिता ड्यूटी पर गए हुए थे और बच्चा कमरे में सो रहा था। अचानक आग लगने से वह अंदर ही फंस गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और दरवाजा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला।
दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग की लपटों में फ्लैट का सारा सामान जलकर खाक हो गया। गली संकरी होने के कारण दमकल वाहनों को पहुंचने में दिक्कत हुई। हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।