देखिये विडियो: जेब में हाथ डालते ही फटा स्मार्टफोन, कम्पनी ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर एक सैमसंग स्मार्टफोन फटने का विडियो फिर से वायरल हो गया है। इस बार यह डिवाइस गैलक्सी नोट 7 नहीं बल्कि सैमसंग ग्रैंड ड्यूओस है।

देखिये विडियो: जेब में हाथ डालते ही फटा स्मार्टफोन, कम्पनी ने दी सफाई

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक 47 वर्षीय होटेल सुपरवाइजर यूलिआंतो इंडोनेशिया में होटेल की लॉबी में किसी का इंतज़ार कर रहे थे। तभी उन्हें अपनी शर्ट की जेब में कुछ हरकत महसूस हुई। रिपोर्ट में लिखा है, कि जैसे ही उन्होंने अपनी जेब में हाथ डाला, एक धमाका हुआ। उनकी शर्ट जल गई और पूरे कमरे में चिंगारियां फैल गईं।

यूलिआंतो की जेब में उनका स्मार्टफोन सैमसंग ग्रैंड ड्यूओस था जिसके फटने पर लपटें उनके चेहरे तक आ गईं। यूलिआंतो ने डेली मेल को बताया, कि वह घबरा गए और हड़बड़ी में अपनी शर्ट उतारी। यह घटना 30 सितंबर की है जो इंडोनेशिया के होटेल सिपुत्रा सेमारांग में हुई। होटेल के सीसीटीवी कैमरे ने इस वाक्ये को कैद कर लिया। बता दें कि सैमसंग ने 2013 में ग्रैंड ड्यूओस फोन लॉन्च किया था।

माना जा रहा है कि यह फोन इसलिए फट गया, क्योंकि इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस एकसाथ चल रहे थे। इंडोनेशिया की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पिछले साल, सैमसंग के फ्लैगशिप फोन गैलक्सी नोट 7 में बार-बार हुई बैटरी फटने की घटनाओं के कारण कम्पनी की काफी किरकिरी हुई थी। खबर थी कि दो कारणों से इस फोन की बैटरी फटी। पहला, सैमसंग के एसडीआई डिविजन द्वारा बनाई गई बैटरियों से संबधित था और दूसरा ऐम्पेयरेक्स टेक्नॉलजी की बैटरियों से जुड़ा था। यह एक थर्ड पार्टी बैटरी सप्लायर है।

सैमसंग ने CNET को बताया कि इस डिवाइस में थर्ड-पार्टी कॉम्पोनेंट लगा था जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। इस फोन में लगी बैटरी सैमसंग या सैमसंग से ऑथराइज़्ड किसी कम्पनी की नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘हम अपने ग्राहक के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और बाकी सभी ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि सैमसंग के प्रॉडक्ट्स के लिए कम्पनी की या हमारे द्वारा अप्रूव की गई कम्पनियों की बैटरियां ही इस्तेमाल करें क्योंकि वे खासतौर पर सैमसंग प्रॉडक्ट्स के लिए ही डिजाइन की गई हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button