‘ग्राउंड जीरो’-‘फुले’ के बीच Mohanlal लाए तूफान, तीसरे दिन किया बमफाड़ कलेक्शन

मोहनलाल (Mohanlal) की हालिया रोमांचक फिल्म थुडारम सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। बिना किसी ग्रैंड प्रमोशन के भी मूवी अपनी कहानी और कास्ट के बदौलत थिएटर्स में चमक रही है। 5.24 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली फिल्म ने तीन दिनों में ही वह कमाल कर दिखाया है जिसे पूरा करने में बॉलीवुड की मूवीज को हफ्ता लग जाता है। आइए जानते हैं मोहनलाल की फिल्म की कलेक्शन रिपोर्ट क्या कहती है।
तीसरे दिन ‘फुले’ और ‘ग्राउंड जीरो’ को मोहनलाल की मात
फैमिली ड्रामा के तौर पर पेश की गई, थरुन मूर्ति द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है। मलयालम फिल्म ने विदेशी बाजारों में अपनी जबरदस्त धाक जमा रखी है। पहले दिन 5.25 करोड़ की कमाई करने के बाद इस फिल्म ने दूसरे दिन 8.45 करोड़ की कमाई की थी जिसे देखकर कहा जाता है कि ये काफी अच्छा उछाल था।
वहीं तीसरे दिन आते आते थुडारम ने 10.89 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 24.58 करोड़ हो गया है। वहीं ‘फुले’ और ‘ग्राउंड जीरो’ की बात करें तो इन फिल्मों का कलेक्शन महज 1 से 2 करोड़ में सिमटकर रह गया है।
दुनियाभर में भी चमके मोहनलाल
सिर्फ भारत ही नहीं ये फिल्म विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है। रिलीज के तीन दिनों में मूवी ने वर्ल्डवाइड 41.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। आईएमडीबी की तरफ से भी फिल्म को 8.5 की रेटिंग दी है। यह फिल्म विदेशी क्षेत्रों में मलयालम सिनेमा की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। दिलचस्प बात यह है कि इस पारिवारिक ड्रामा ने विदेशों में मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लूसिफर’ (2019) के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
थुडारम के बारे में…
थारुण मूर्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल, अर्जुन अशोकन और शोभना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है जो एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में मोहनलाल एक स्टंट मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो अब कैब चलाता है। एक दिन उसकी गाड़ी में ड्रग्स मिलने के बाद उसे जब्त कर लिया जाता है। इसके बाद कहानी एक रहस्यमय मोड़ लेती है और मोहनलाल का किरदार भी बदलने लगता है। कई लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी काफी हद तक दृश्यम से मिलती है।