गोवा में बन जाती कांग्रेस की सरकार, जानबूझ कर की गई देरी :कांग्रेस विधायक

17 विधायकों की जीत के बावजूद गोवा में सरकार बनाने में असफल होने वाली कांग्रेस पार्टी में विद्रोह के आसार नजर आ रहे हैं।

पणजी। गोवा में सरकार बनाने में असफल होने के बाद कांग्रेस के विधायक ने बुधवार को पार्टी छोड़ने की धमकी दे दी है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और विधायक का कहना है कि गोवा में कांग्रेस की सरकार बन सकती थी पर इसमें जानबूझ कर देरी की गयी और अब वे पार्टी में अपने भविष्‍य को लेकर चिंतित हैं।

गोवा में बन जाती कांग्रेस की सरकार, जानबूझ कर की गई देरी :कांग्रेस विधायक

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर सरकार के गठन में देरी का आरोप लगाया गया। 40 सदस्‍यीय गोवा असेंबली में अपने 17 विधायकों की जीत के बावजूद कांग्रेस की सरकार नहीं आयी। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और विधायक विश्‍वजीत राणे ने पार्टी के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के हस्‍तक्षेप और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिन्‍होंने गोवा में सरकार के गठन को जानबूझकर अटका दिया। कांग्रेस विधायक वालपोई ने मीडिया को बताया, पर्रीकर दिल्‍ली से आए और संबंधित लोगों से बात की, नंबर लिए और सरकार का गठन कर लिया।‘

राणे ने कहा, ‘भाजपा के 13 विधायक थे लेकिन गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्‍ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन चयनित सदस्‍यों व दो स्‍वतंत्र विधायकों के साथ गठबंधन करने में उन्‍होंने तेजी दिखायी। कांग्रेस ने इस परिस्‍थिति को इस तरह से नियंत्रित किया जैसे वे गोवा में सरकार बनाने की चाहत नहीं रखते। मैं राहुल जी से मिलूंगा और कांग्रेस में अपने भविष्‍य के बारे में भी बात करूंगा।‘

उन्‍होंने आगे कहा, ‘यदि राहुल दो दिनों के भीतर प्रतिक्रिया नहीं देते तो मुझे लगेगा कि मैं पार्टी के लिए उपयुक्‍त नहीं हूं। मुझे अपने सहयोगी विधायकों और लोगों के साथ अपने अगले कदम के लिए निर्णय लेना होगा। उम्‍मीद करता हूं कि राहुल गांधी जवाब देंगे। देखते हैं दो दिनों में क्‍या होता है।‘

Back to top button