गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शिक्षकों को मिलेगा एक्सीलेंस टीचिंग अवार्ड

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षा समारोह में शिक्षकों को एक्सीलेंस टीचिंग अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय और समाज के प्रति शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान के लिए है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसकी अंतिम तिथि 19 अगस्त है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस पहल को शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने वाला बताया।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षा समारोह में शिक्षकों को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों एक्सीलेंस टीचिंग अवार्ड से सम्मानित होने का अवसर मिलेगा। शिक्षकों को यह पुरस्कार एक जुलाई 2024 से 30 जून 2025 के बीच विश्वविद्यालय एवं समाज के प्रति शिक्षकों द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से दिया जाएगा।
इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किया है। उन्हें विभागाध्यक्ष व अधिष्ठाता के माध्यम से अग्रसारित आवेदन 19 अगस्त की शाम चार बजे तक कुलसचिव कार्यालय में जमा करने को कहा है। विश्वविद्यालय ने आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप भी जारी किया है।
आवेदन के साथ उपलब्धियों से संबंधित सभी प्रमाण-पत्र व सहायक दस्तावेज अनिवार्य रूप से इच्छुक शिक्षकों को प्रस्तुत करना होगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इस अवार्ड का उद्देश्य विश्वविद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना, गुणवत्तापूर्ण शोध को प्रोत्साहित करना और शिक्षकों को उनके सर्वोत्तम योगदान के लिए सम्मानित करना है। यह पहल शिक्षकों को नई प्रेरणा देगी और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी।