गोरखपुर में बोले योगी आदित्यनाथ: यह देश संविधान से चलेगा किसी फतवे से नहीं

गोरखपुर. यहां गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह देश संविधान से चलेगा, किसी फतवे से संचालित नहीं होगा। कुछ लोग देश को फतवे से संचालित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा जब हमारा धर्म सुरक्षित होगा तो हमारा देश सुरक्षित होगा।भारत की सुरक्षा, भारत की समृद्धि यही हमारा राष्ट्रधर्म होना चाहिए। गोरक्षपीठ के आचार्यों ने हमेशा यही सिखाया है। उन्होंने कहा इस देश को हमारे स्वतंत्रतासंग्राम सेनानियों, बाबा भीमराव आंबेडकर और महापुरुषों ने संविधान की जो व्यवस्था दी है, उससे देश संचालित होगा। वेदांती बोले सिंघल ने कहा था योगी के नेतृत्व में बनेगा मंदिर: इस मौके पर बीजेपी के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने एक संस्मरण बताया कि 15 जून 2015 को सायंकाल 5 बजे इलाहाबाद से ज्‍योतिषपीठाधीश्‍वर जगतगुरु शंकराचार्य स्‍वामी बामदेवानंद सरस्‍वती आए थे। मैं वार्ता कर रहा था कि आप भी बहुत वृद्ध हो गए हैं। दिनों दिन संत लोग क्रम से जाना शुरू कर दिए हैं। मंदिर कैसे बनेगा?तब अशोक सिंघल ने मुझसे कहा था कि वेदांती चिंता मत करो। 2017 का चुनाव होने दो। 2017 के चुनाव में जब गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्‍यनाथ मुख्‍यमंत्री बनेंगे। तब राम मंदिर का निर्माण होगा। 29 अक्‍टूबर से राममंदिर के निर्माण की सुनवाई होगी। जहां रामलला विराजमान हैं वही राम की जन्‍मभूमि है। वहीं पर राम मंदिर का निर्माण होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सीएम योगी ने कहा संविधान के दायरे में रहकर हम देश का उत्‍थान और लोगों का सम्‍मान कर सकते हैं।

Back to top button