गोपाल खेमका मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, पटना IG ने SHO को किया सस्पेंड

बिहार पुलिस ने बुधवार को पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में कर्तव्यहीनता के आरोप में एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) को निलंबित कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेश कुमार के निलंबन का आदेश सेंट्रल रेंज (पटना) के महानिरीक्षक (IG) जितेंद्र राणा ने जारी किया। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, “उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में कर्तव्यहीनता के आरोप में गांधी मैदान पुलिस स्टेशन के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।” एसएसपी ने कहा कि ऐसे अन्य मामले भी हैं जिनमें एसएचओ की जांच असंतोषजनक पाई गई।
बता दें कि 4 जुलाई को रात 11.40 बजे मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने खेमका की पटना स्थित उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना गांधी मैदान इलाके में खेमका के घर के गेट के पास उस समय हुई जब वह अपनी कार से उतरने ही वाले थे। बाद में, पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में बंदूकधारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। खेमका कथित तौर पर भाजपा से जुड़े थे।