गोण्डा: एक ही परिवार में नौ लोग पाए गये कोरोना संक्रमित, दहशत का माहौल

वजीरगंज गोण्डा- कस्बे के एक ही परिवार के नौ लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर कस्बा सहित आसपास क्षेत्रों में भय का माहौल बन गया है। पुलिस ने संक्रमित परिवार के घर के आसपास के दुकानों को बंद कराते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग ने 42 लोगों के नमूने लेकर जाँच के लिए भेजा था जिसमें नौ संक्रमित पाये गये जो एक ही परिवार के हैं। संक्रमण की सूचना मिलते ही परिवार समेत आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों से संयम व एहतियात बरतने की अपील करते हुए अगल बगल की दुकानों को बंद करा दिया है। फिलहाल नौ लोगों के संक्रमण के सूचना से भय का माहौल बना हुआ है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा० आशुतोष शुक्ल ने लोगों से आग्रह किया है कि घबराए नहीं संयम व एहतियात बरतें स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायत पर चिकित्सीय सलाह व जाँच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल आकर परामर्श लें।