गोड्डा से अजमेर के लिए साप्ताहिक नई रेलसेवा का संचालन; दिल्ली-हरियाणा के इन स्टेशनों से गुजरेगी

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दौराई (अजमेर)-गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेल सेवा नियमित गाड़ी संख्या 19603/19604, दौराई (अजमेर)-गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक नई रेल सेवा के रूप में संचालित होगी।

ये होगी ट्रेन की टाइमिंग
गाड़ी संख्या 19603, दौराई (अजमेर)-गोड्डा साप्ताहिक रेल सेवा दिनांक 03.08.25 से दौराई से प्रत्येक रविवार को 15.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 22.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19604, गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक रेल सेवा 05.अगस्त 25 से गोड्डा से प्रत्येक मंगलवार को 05.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 17.20 बजे दौराई पहुंचेगी।

यह रेल सेवा मार्ग में अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूंडला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, सुबेदारगंज, मिर्जापुर, चुनार, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, हंसडीहा व पोडैयाहाट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे
इस नियमित रेल सेवा में 02 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 03 थर्ड इसी इकोनॉमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार, 01 गार्ड व 01 पेंट्रीकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button