गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर बालपुर बाजार के पास स्थित टेढ़ी नदी इस समय कूड़ादान बन गई,खतरे में अस्तित्व

गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर बालपुर बाजार के पास स्थित टेढ़ी नदी इस समय कूड़ादान बन गई है। पूरे बाजार का कूड़ा-कचरा नदी के किनारे डाल दिया जाता है। ऐसा तब है जब शासन-प्रशासन से लेकर स्वयंसेवी संस्थाएं नदियों का अस्तित्व बचाने व उसकी सफाई का प्रयास कर रहे।

बाजार के एक छोर से निकली टेढ़ी नदी इस समय अतिक्रमण और गंदगी की चपेट में है। बाजार के लोग चारों तरफ से कूड़ा कचरा व अन्य मलबा फेंककर नदी पाट रहे हैं। दूसरे छोर पर कुछ अराजकतत्व अतिक्रमण भी कर रहे हैं। नाली भी खोल रखी है। गंदगी का आलम यह है कि नदी में पानी भी नहीं दिखता। बीचोबीच जलकुंभी, शैवाल सहित झाड़ियां भी उगी हुई हैं। इससे नदी अपनी पहचान खोती जा रही है। इसकी सफाई के लिए न तो कोई अभियान चलाया गया है और न ही अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई। कस्बा निवासी दिनेश शर्मा, रज्जन सिंह, सूर्य प्रकाश गोस्वामी व शंकर शरण शुक्ल ने कहाकि नदी स्वच्छ व निर्मल होनी चाहिए लेकिन, प्रशासन द्वारा प्रयास नहीं किया जा रहा। जिम्मेदार के बोल

-एसडीएम कर्नलगंज आरके वर्मा का कहना है कि तहसील स्तर पर नदियों की साफ-सफाई की कोई योजना नहीं है। यह जिला पंचायत से संभव होगा। साथ ही लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button