गोंडा में नवाबगंज थानाक्षेत्र का मामला, यहां एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा…

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने खेत में छिपी एक महिला को  बच्चा चोर होने के संदेह में पकड़ लिया। इसके बाद महिला को पेड़ से बांधकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी लकड़मन्डी प्रभारी सुखविंदर सिंह भदौरिया ,एस आई हरिद्वार तिवारी पुलिस टीम के साथ मौकेपर पहुंचे। ग्रामीणों के तालिबानी कृत्य का शिकार पीडि़ता पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मुक्त हो सकी। महिला को मुक्त कराकर उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक, महिला खुद का नाम बार-बार बदल कर बता रही है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

ये है पूरा मामला 
मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेहली भाईलाल पुरवा गांव का है। यहां शनिवार की दोपहर रेहली धनुधारी बगिया पेड़ की ओट में अज्ञात महिला खड़ी थी। गांव निवासी सुषमा पत्नी शिवकुमार खेत में काम कर वापस घर आ रही थी। अज्ञात महिला ने उनसे स्कूल की छुट्टी होने के बारे में पूछा। इसी वक्त गन्ने के खेत में खड़ी दूसरी महिला ने स्कूल से वापस आ रही छात्रा नेहा से पूछा कि स्कूल में छुट्टी कब होगी। छात्रा घबराकर घर पहुंची और परिवारजन को यह बात बताई। महिलाओं के बच्चा चोर होने की आशंका पर घेराबंदी कर महिला को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की लेकिन, सही जवाब नहीं मिल सका। इस कारण ग्रामीणों का संदेह और बढ़ गया। इसी बीच भागने का प्रयास कर रही महिला को पकड़कर पेड़ में बांध दिया और मारा-पीटा।

जानकारी होने पर करीब आधा घंटे बाद पुलिस चौकी लकड़मन्डी प्रभारी सुखविंदर सिंह भदौरिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला को मुक्त कराकर उससे पूछताछ की लेकिन, कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद महिला को थाने ले गए। यहां छानबीन के बाद महिला की शिनाख्त तलाकशुदा फूलजहां के रूप में हुई। उसका मायका इसी थाना क्षेत्र के शाहपुर में है।

क्या कहना है पुलिस का ?
थाना प्रभारी भानु प्रतापसिंह ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसे उसके पिता के सिपुर्द कर दिया गया। यदि तहरीर मिली तो पेड़ में बांधे जाने के मामले में कार्रवाई की जाएगी। 

पीआरओ ने उठाया एसपी का फोन

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आरके नैयर से बात करने के लिए उनके सीयूजी नंबर पर कॉल किया गया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसपी का पीआरओ बताया। कहाकि साहब वीडियो कांफ्रेंसिंग में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button