गोंडा में इंसानियत शर्मसार! एंबुलेंस कर्मियों की करतूत कैमरे में कैद…

उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले से एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद जब युवक का शव एंबुलेंस से गांव लाया जा रहा था, तभी हाईवे पर उसका शव चलती एंबुलेंस से स्ट्रेचर समेत सड़क पर फेंक दिया गया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पैसों के झगड़े में हुई थी मारपीट, लखनऊ में युवक की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला गोंडा देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जाट गांव का है। पुलिस के मुताबिक, 1 अगस्त को 24 वर्षीय हृदय लाल के साथ गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया था। इस विवाद में कुछ लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल हृदय लाल को इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 5 अगस्त (मंगलवार) को उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही गुस्से में गांव वाले, किया सड़क जाम
जैसे ही हृदय लाल की मौत की खबर गांव पहुंची, परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर लखनऊ-गोंडा मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन करने लगे। लोग दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे थे।

चलती एंबुलेंस से शव फेंका गया, कैमरे में कैद हुई घटना
इसी दौरान जब हृदय लाल का शव लेकर एंबुलेंस गांव की ओर लौट रही थी, तो एक हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आया। एंबुलेंस के पिछले हिस्से में लटके एक व्यक्ति ने चलती गाड़ी से स्ट्रेचर समेत शव को सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद एंबुलेंस वहां से भाग निकली। यह पूरी घटना वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

ग्रामीणों में रोष, महिलाएं शव से लिपटकर लगीं रोने
जैसे ही शव को गिरते हुए देखा गया, मौके पर मौजूद परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। कुछ महिलाएं शव के पास जाकर फूट-फूटकर रोने लगीं। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया।

पुलिस ने समझाकर स्थिति संभाली, 4 आरोपी हिरासत में
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश की। किसी तरह शव को एक छोटे ट्रक में रखवाकर अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया। सीओ सिटी आनंद राय ने जानकारी दी कि मारपीट के मामले में 4 नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एंबुलेंस से शव गिराने की घटना में प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि परिजनों ने जानबूझकर ऐसा किया, ताकि सड़क जाम कर सकें। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस का आश्वासन: दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शव का अंतिम संस्कार पुलिस की निगरानी में कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button