गोंडा जिले के 2.64 लाख परिवारों को अब नहीं मिलेगा केरोसिन, पढ़े पूरी खबर

ऐसे परिवार जिनके पास घरेलू गैस व बिजली का कनेक्शन है, उन्हें अब सब्सिडी पर केरोसिन नहीं मिलेगा। सत्यापन के बाद शासन ने गोंडा जिले के 2.64 लाख परिवारों की सुविधा बंद कर दी है। त्रैमासिक आवंटन में कटौती करते हुए 396 केएल (किलोलीटर) केरोसिन का आवंटन किया गया है। ये सुविधा अब जिले के 5.73 लाख के सापेक्ष सिर्फ 3.09 लाख परिवारों को मिलेगी। नए आवंटन के अनुसार पूर्ति निरीक्षकों को केरोसिन का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। इनसेट

35 रुपये लीटर मिलेगा केरोसिन

– जिले में 5.73 लाख कार्डधारक हैं। इनके लिए 792 केएल केरोसिन का आवंटन किया जाता था। 1309 कोटेदारों के जरिए उपभोक्ताओं तक सुविधा पहुंचाई जाती है। विभाग द्वारा कराए गए सत्यापन में 2.64 लाख उपभोक्ता ऐसे चिन्हित किए गए हैं जिनके पास गैस व बिजली के कनेक्शन उपलब्ध हैं। इसके अलावा 3.58 लाख कार्डधारकों के पास गैस व 50 हजार उपभोक्ताओं के पास सिर्फ बिजली कनेक्शन है। नए आवंटन के अनुसार अंत्योदय कार्डधारकों को तीन लीटर व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को एक लीटर केरोसिन 35 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। इनसेट

फैक्ट फाइल

ब्लॉक-16

ग्राम पंचायत-1054

राजस्व ग्राम-1815

नगर निकाय-सात

राशन दुकान-1309

कार्ड धारक-573839

अंत्योदय-63285

पात्र गृहस्थी-510554 बिजली व एलपीजी गैस कनेक्शन वाले कार्डधारकों को अब केरोसिन नहीं मिलेगा। शासन स्तर से तेल आवंटन में कटौती कर दी गई है। अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन लीटर व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को एक लीटर केरोसिन 35 रुपये प्रति लीटर के दर से मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button