‘गैर-हिन्दुओं को तुरंत हटाओ’, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में नियुक्ति को लेकर भड़के केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में गैर-हिन्दुओं की नियुक्ति पर सख्त आपत्ति जताई है। अपने जन्मदिन के मौके पर तिरुमला मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सवाल उठाया कि जो भगवान पर विश्वास नहीं रखते हैं, उन्हें मंदिर में नौकरी क्यों दी जा रही है।? उन्होंने TTD प्रशासन से तत्काल गैर-हिन्दुओं को हटाने की मांग की है।

संजय कुमार ने क्या दावा किया?
बंदी संजय कुमार ने कहा, “टीटीडी एक पवित्र हिन्दू धार्मिक संस्था है और यहां सिर्फ उन्हीं को काम पर रखना चाहिए जो हिन्दू धर्म में विश्वास रखते हैं।” उन्होंने दावा किया कि तिरुमला में एक हजार से ज्यादा गैर-हिन्दू कर्मचारी कार्यरत हैं जो धर्म और परंपराओं का पालन नहीं करते हैं।

उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी मस्जिद या चर्च में तिलक लगाने वाला हिन्दू नौकरी कर सकता है? उन्होंने कहा कि ऐसा अगर दूसरे धर्मस्थालों में नहीं हो सकता है तो फिर TTD में गैर-हिन्दू कर्मचारियों की नियुक्ति कैसे उचित है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने लगाया आरोप
मंत्री ने यह भी कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ आस्था का सवाल नहीं है, बल्कि परंपरा और धर्म की मर्यादा का भी है।” उन्होंने मांग रखी कि ऐसे कर्मचारियों को हटाया जाए जो भगवान वेंकटेश्वर में विश्वास नहीं रखते हैं।

बंदी संजय कुमार ने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए वोट बैंक की राजनीति के चलते ये सारी नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा, “यह गलत है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।”

छोटे मंदिरों की मदद के लिए अपील
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने टीटीडी से अपील की है कि वे छोटे मंदिरों को भी आर्थिक सहायता दे। उन्होंने कहा, “कई छोटे-छोटे मंदिर ऐसे हैं जहां रोजाना की पूजा भी नहीं हो पा रही है।” उन्होंने मांग की है कि TTD ऐसे मंदिरों की पहचान करके उन्हें धूप, दीप और नैवेद्यम जैसी बुनियादी पूजा सामग्री के लिए फंड मुहैया कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button