गृहमंत्री शाह आज दिल्ली में करेंगे जम्मू कश्मीर की सुरक्षा समीक्षा

बैठक में उपराज्पयाल मनोज सिन्हा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, अर्द्धसैनिक बल, खुफिया एजेंसियां और पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीरवार को नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें नियंत्रण रेखा (एलओसी) व अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर घुसपैठ रोकने, आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ अभियानों का आकलन होगा। बैठक में उपराज्पयाल मनोज सिन्हा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, अर्द्धसैनिक बल, खुफिया एजेंसियां और पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे।

यह इस साल जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की पहली बड़ी समीक्षा होगी। जम्मू संभाग के पहाड़ों और दूरदराज के इलाकों में सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों का पता लगाने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर जैसे जिलों के ऊपरी इलाकों में कई मुठभेड़ों में आतंकियों को मार गिराया है। इन जिलों के जंगली इलाकों में आतंकी देख गए हैं। इस अवधि के दौरान सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों को भी नाकाम किया गया है। ऐसे में यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण है।

आतंकियों के समूल खात्मे की रणनीति पर होगी चर्चा
अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में छिपे आतंकियों को खत्म करने और सीमाओं से जीरो घुसपैठ सुनिश्चित करने की रणनीति पर केंद्र शासित प्रदेश के सुरक्षा से जुड़े अन्य मुद्दों के साथ चर्चा की जाएगी।

समीक्षा के मुख्य बिंदुओं में सीमा प्रबंधन और सर्दियों के दौरान एलओसी व अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए उठाए गए कदम शामिल हैं। खुफिया एजेंसियों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने, पूरे क्षेत्र में शांति व स्थिरता बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button